जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में पाला पड़ने से फसलों में नुकसान, किसानों की हालत खस्ता
जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में पाला पड़ने से फसलों में नुकसान, किसानों की हालत खस्ता
बागोड़ा कस्बे सहित आस पास गांवो में गत दो दिनों से शीतलहर व कड़ाके की ठंड से खेतों में विकसित होने आई फसलों के जलने से सर्वाधिक नुकसान को लेकर किसानों की हालत खस्ता हो रही है।
जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में पाला पड़ने से फसलों में नुकसान, किसानों की हालत खस्ता
उपखंड क्षेत्र में गत दो दिनों से शीतलहर व हाड कम्पाती सर्दी से हर कोई बेबस है। किसानों ने बताया कि दो दिन से पाले की वजह से खेतों में खड़ी रायड़ा, इसबगोल, जीरा, अरंडी व मिर्ची मे सर्वाधिक नुकसान एक ही रात में हुआ है। उन्होंने बताया कि मुह मांगे दामों से बीज व दवाइयां खरीद कर अच्छे जमाने की आस में नकदी व अन्य फसलों को बोया था ताकि बैंकों से लिए ऋण व अन्य का पैदावार आने पर भरपाई कर पाए लेकिन उसके अरमानों पर रवि-सोमवार को एक ही रात में पानी फीर गया है। कड़ाके की सर्दी में आमजन बेहाल हो रहा है तो उसके आगे फसलों की क्या बिसात है। खेतों में अब पकने आई व अंकुरित फसलों में खासा नुकसान होता देख किसान खुद की बरबादी पर आसु बहाने को मजबुर है। किसानों ने नुकसान हुई फसलों व अरंडी एंव मिर्ची की नकदी फसलों का सर्वे करवाने तथा नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की राज्य सरकार से मांग की है।
समदड़ी में आज सुबह 7 किलोमीटर तेज शीतलहर की हवाएँ से जैसे बर्फ में आज कश्मीर जैसा मानसुन
धुंध में सफेद सादर की तरह सब पेड़ पहाड जैसे । सब तरफ ठड़ी हवाए ।
आज से मानसुन में बदलाव के कारण किसानो की समस्या बड़ी असानक मौसम में बदलाव से फसलो को नुक्सान हो सकता है । राजस्थान में क्योकि जीरे की फसल को ज्यादा नुक्सान हो सकता है ।
कई बिमारिया से फसलो की बड़त को बादित कर सकती है ।
गैहु , सरसो , जीरा , अरन्डी , और अन्य सब्जिया भी । जनवरी आज मानसुन 7°c
सर्दियों के दौरान पहाड़ी क्षेत्र बहुत ही सुंदर दिखने लगते हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में सब कुछ बर्फ की चादर से ढका होता है और प्राकृतिक दृश्य की तरह बहुत सुंदर दिखाई देता है।
समदड़ी में आज सुबह 7 किलोमीटर तेज शीतलहर की हवाएँ
शीत ऋतु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। राजस्थान में शीत ऋतु सबसे महत्वपूर्ण मौसम है जो शरद संक्रांति पर शुरू होता है और बसंत विषुवत पर खत्म हो जाता है। शीत ऋतु स्वास्थ्य का निर्माण करने का मौसम होता है हालाँकि पेड़-पौधों के लिए बुरा होता है, क्योंकि वे बढना छोड़ देते हैं। बहुत से जानवर असहनीय ठंडे मौसम के कारण शीतकालीन निद्रा में चले जाते हैं। इस मौसम के दौरान बर्फ गिरना और सर्द तूफानों का आना सामान्य बात है।
Samdari में आज सुबह 7 किलोमीटर तेज शीतलहर की हवाएँ
राजस्थान शीत ऋतु में अन्य ऋतुओं की तुलना में बहुत अधिक बदलाव होते हैं जैसे- लंबी रातें, छोटे दिन, ठंडा मौसम, ठंडी हवा, बर्फ का गिरना, सर्दी तूफान, ठंडी बारिश, घना कोहरा, धुंध, बहुत कम तापमान आदि। कभी-कभी जनवरी के महीने में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इस समय में सर्दी अपनी चरम सीमा पर होती है। नवंबर के महीने से ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाती हैं।
सांवरड़ा में पेयजल संकट पर क्षतिग्रस्त लाइन से व्यर्थ बह रहा है पानी।
सांवरड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले एक पखवाड़े से जलापूर्ति प्रभावित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूति गांव में भी ऐसे ही हालात बने हुए है। सरपंच छेलसिंह भाटी ने जिला कलक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया कि समदड़ी से सांवरड़ा आने वाली पानी की मुख्य
सांवरड़ा में पेयजल संकट पर क्षतिग्रस्त लाइन से व्यर्थ बह रहा है पानी।
लाइन भूति मार्ग पर क्षतिग्रस्त होने से वहां पानी व्यर्थ बह रहा है। एक पखवाड़े पूर्व भी यह लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे ठीक करवाया गया मगर दूसरे ही पल यह वापस क्षतिग्रस्त हो गई। सांवरड़ा व भूति में पिछले एक पखवाड़े से जलापूर्ति बंद पड़ी है। ज्ञापन में कंपनी को क्षतिग्रस्त लाइनों को समय पर मरम्मत करने के लिए पाबंद करने व जलापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट में चेकिंग के नाम पर उतरवा दी मेरी शर्ट
महिला का गंभीर आरोप, बेंगलुरु एयरपोर्ट में चेकिंग के नाम पर उतरवा दी मेरी शर्ट
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कृष्णा गढ़वी नाम की महिला ने एक गंभीर आरोप लगाया है। गढ़वी ने एक ट्वीट में बताया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया।
बेंगलुरु एयरपोर्ट में चेकिंग के नाम पर उतरवा दी मेरी शर्ट
सुरक्षा चौकी पर सिर्फ अंडर गार्मेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक है और इस जिस तरह लोग देख रहे थे वैसी अटेंशन तो कोई महिला नहीं चाहेगी। बेंगलुरु एयरपोर्ट आपको एक महिला को स्ट्रिप करने की क्या जरूरत पड़ गई। महिला के इस ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से रिप्लाई भी आया है। एयरपोर्ट ने लिखा- नमस्ते कृष्णा , हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने इस मसले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है और इसे सीआईएसएफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
व्हील चेयर पर बैठी 80 साल की महिला से उतवाए गए थे कपड़े
गौरतलब है कि बीते साल मार्च में असम के गोवाहाटी एयरपोर्ट से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने एयरपोर्ट पर व्हील चेयर से आने वाली एक 80 साल की महिला, जिसका हिप इम्प्लांट हुआ था, उसकी कथित रूप से पट्टी हटाकर तलाशी ली थी। हालांकि इस मामले में बाद में सीआईएसएफ ने महिला जवान को सस्पेंड कर दिया था। महिला अपनी पोती के साथ गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची थी। उसे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। घटना के बाद गुवाहाटी समेत देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ ने ट्वीट कर कहा कि यात्री की सुरक्षा और सम्मान दोनों जरूरी है।
पीड़िता महिला की बेटी ने सीआईएसएफ को टैग कर ट्वीट किया था, मेरी 80 साल की बूढ़ी मां की एयरपोर्ट सिक्योरिटी के दौरान पट्टी हटाई गई। सुरक्षाकर्मी उनके हिप इम्प्लांट का सबूत चाहते थे, इसलिए उन्हें कपड़े उतारने को मजबूर होना पड़ा। क्या हम सीनियर सिटीजन के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं?
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा यह घृणित है। मेरी 80 साल बूढ़ी मां को अंडरगारमेंट उतारने पड़े और उन्हें नग्न होना पड़ा। आखिर क्यों, क्यों वहीं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि संबंधित कर्मियों ने महिला को अपने निचले शरीर के कपड़ों को उतारने लिए कहा था क्योंकि डिटेक्टर बीप हो रहा था। ये व्यक्ति के शरीर पर किसी धातु के होने का संकेत दे रहा था। ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने ऐसी परिस्थितियों में निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया है।
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत, लोगों का शव उठाने से इनकार, सड़क पर लगाया जाम
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर बुधवार को बाइक पर जा रहे पिता अपने दो मासूम बेटे व साले के साथ गांव से अपने ससुराल मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे पिता व एक साल का पुत्र उछलकर दूसरी तरफ गिरे और 5 वर्षीय मासूम डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर बाइक व मासूम को घसीटते हुए ले गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव उठाने से इनकार करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस थानाधिकारी सहीराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और डंपर को जब्त किया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस लोगों से समझाइश करने में लगी हुई थी। थानाधिकारी सहीराम विश्नोई ने बताया, जोधपुर निवासी शिवलाल अपने दो मासूम बेटे व साले के साथ बाइक पर जोधपुर से अजीत ससुराल
मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया पिता शिवलाल ने अपने छोटे बेटे को पकड़कर बचा लिया वहीं साले ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। मगर 5 साल के नितेश डंपर की चपेट में आने से कुचला गया इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भी डंपर चालक ने डंपर नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गया। इसपर लोगों ने जब आवाज दी तो डंपर ड्राइवर ने गाड़ी को रोका और डंपर छोड़कर भाग गया।
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई वहीं एक बालक व पिता सहित अन्य व्यक्ति बच गए। डंपर जब्त किया गया है, जबकि डंपर ड्राइवर फरार हो गया । आक्रोशित लोगों से समझाइश करने की कोशिश की जा रही है।
समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत
समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत
समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत
समदड़ी कस्बे में सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष खेतसिंह कोटडी सहित ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को समदड़ी के नए थानाधिकारी सहीराम विश्नोई का स्वागत किया गया। सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष खेतसिंह कोटड़ी ने बताया, इस दौरान पूर्व थानाधिकारी दाऊद खान को साफा व माल्यार्पण कर विदाई दी।
वहीं नए थानाधिकारी सहीराम विश्नोई का साफा व माल्यार्पण के साथ गुलदस्ता भेंट कर बहुमान किया। इस दौरान पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार सावरडा सरपंच चेलसिंह भाटी कांग्रेस नेता हुकुमसिंह अजीत पूर्व उपप्रधान लक्ष्मण सिंह कोटडी, अनिरुद्धसिंह राठौड़, नरपत सिंह उमरलाई ने थानाधिकारी विशनोई का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके थानाधिकारी विश्नोई ने बताया, उनकी प्राथमिकता आमजन में विश्वास व अपराधियों पर अंकुश लगाने की रहेगी।
बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में वाहन चोरी वारदातों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक्शन प्लान बनाकर कार्यवाही करने हेतु दिये गए निर्देशानुसार नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व नीरज शर्मा वृताधिकारी, वृत बालोतरा के सुपरविजन में उगमराज सोनी थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम ने वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी मोहनलाल उर्फ मुना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाईकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण का विवरण – दिनांक 21.11.2022 को ललित कुमार जैन उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड संख्या 13, मोती कॉलोनी बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा की मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेंडर को घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराना तथा दिनांक 23.11.22 को पारसमल पुत्र रुपचंद चौपड़ा निवासी बालोतरा की मोटर साइकिल को रात्रि में घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराकर ले जाने के सम्बन्ध में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही – कस्बा बालोतरा में वाहन चोरी वारदतों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्यताबी हेतु थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए जानकारी कर आरोपी मोहनलाल उर्फ मुना पुत्र भोमाराम जाति जाट पेशा चालक निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया जाकर आरोपी से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई, आरोपी द्वारा कस्बा बालोतरा मे उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर मुलजिम की सुचना प्रकरण उपरोक्त मोटरसाईकिल हिरो सुपर नंबर Rj-39-SE5217 जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई। मुलजिम मोहनलाल उर्फ मुना पुत्र शोभाराम जाति जाट पेशा चालक निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा
बाड़मेर पुलिस ने 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ वाछिंत ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस ने 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ वाछिंत ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस ने 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ वाछिंत ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार नितेश आर्य अति.पुलिस अधीक्षक बालोतरा व शुभकरण वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा वाछिंत ईनामी अपराधी दौला राम को बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर गाडी मे 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ में गिरफ्तार किया गया
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गए निर्देशानुसार ललित किशोर थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 31.12.2022 की रात्रीकालीन गश्त के दौरान मुखबीर सुचना अनुसार सरहद नया नगर में मेगा हाईवे पर नाका बन्दी कर थाना के वाछिंत ईनामी अपराधी दौलाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी को कैम्पर गाडी सहित दस्तयाब कर मुलजिम के कब्जा से 950 ग्राम अवैध अफीम का दुध बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
जिस संबंध मे मुलजिम के विरूद् पुलिस थाना रागैश्वरी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफतार मुजरिम दौला राम से अफीम दुध खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसन्धान जारी है। मुलजिम के विरूद् पुर्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के व चोरी के प्रकरण दर्ज है।
गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल
बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे रेल यातायात प्रभावित
गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है-
गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं प्रारंभिक स्टेशन से
1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
रद्दीकरण (प्रारंभिक स्टेशन से
1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
Narendra Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन,
Narendra Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, UN अस्पताल में थीं भर्ती
Narendra Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन,
Narendra Modi Mother Passed Away News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Narendra Modi Mother Heeraben Passed Away ) का निधन हो गया। वह 100 साल की थीं। उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Narendra Modi Mother Heeraben Passed Away ) का निधन हो गया। वह 100 साल की थीं। उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी बीमार मां से मिलने भी अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद वे देर शाम दिल्ली रवाना हो गए थे।
हीराबेन, जिन्हें हीराबा भी कहा जाता है, को बुधवार सुबह ‘यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मौजूद थे।
दरअसल हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात जाते थे तो नियमित रूप से रायसन भी जाते रहते थे और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।