राजस्थान की आवाज// हनुमान राम चौधरी
समदड़ी – नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है। नशे की लत के शिकार लोगों को कहीं पर भी सम्मान नहीं मिलता है! साथ ही इससे जीवन और घर भी बर्बाद हो जाता है! इसलिए हमें अच्छा जीवन जीने के लिए कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्ति मुहिम और नशा मुक्ति अभियान चलाया जाना चाहिए समय-समय पर हर जगह- जगह शिविरों का आयोजन करना चाहिए ! ताकि नशे के आदी लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया जाए और उनका निःशुल्क उपचार कर नशे की लत से छुटकारा दिलाया जाए ! साथ ही उनके द्वारा लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया जाए! आज युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही हैं ! युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से फैल रही हैं उनके द्वारा पहले शौक में नशे का सेवन प्रारंभ किया जाता है लेकिन जब तक वह समझ पाते हैं! तब तक वह नशे के दलदल में फंस चुके होते हैं, ऐसे में नशा छोड़ना उनके लिए मुश्किल हो जाता है!
ऐसे युवाओं को सही मार्गदर्शन एवं उपचार की आवश्यकता होने से हमें युवाओं के भविष्य को देखते हुए नशा मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत करनी चाहिए ! जहां नशे के शिकार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए ! तथा उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए ! ऐसा प्रयास करने से लोग नशे को त्यागना शुरू कर देंगे और अन्य लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए जागरूक किया जाएगा! लोगों की नशे की लत छुड़ाने के लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए! इस प्रकार के अभियान के दौरान वह नशे के आदी लोगों का उपचार करना चाहिए इसके अलावा उनके हम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को निःशुल्क उपचार दिलाने का कार्य भी करना चाहिए ! इसके लिए हमें विशेष तौर पर जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का उपचार कर निःशल्क परामर्श और निःशल्क दवाइयां देनी चाहिए!
[…] राजस्थान की आवाज/हनुमान राम चौधरी […]
Comments are closed.