नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस जुटी दूसरे आरोपी की तलाश में, ढाई माह से चल रहा था फरार
पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।।
बाड़मेर जिले की सिणधरी पुलिस ने नाबालिग रेप मामले में ढाई माह से फरार चले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। दरअसल, 7-8 माह पहले 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग के साथ रेप करने के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी। डॉक्टर की जांच में सामने आने के बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था। नाबालिग बच्ची के भाई ने 30 अगस्त को सिणधरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि करीब 7-8 माह पहले नाबालिग बच्ची स्कूल से घर जा रही थी। इस दौरान घमंडाराम (42) पुत्र खेताराम निवासी सड़ा सफेद स्कार्पियो लेकर आया और उसने घर छोड़ने के बहाने से उसे बैठा लिया था। सुनसान जगह ले जाकर जबरदस्ती रेप किया। इसके बाद करनाराम पुत्र खेताराम निवासी मूंढों का तला सनावड़ा ने भी नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का माला दर्ज करवाया था। आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे नाबालिग बच्ची ने किसी को बताया नहीं। 7-8 माह की प्रेग्नेंट होने के बाद परिजनों को संदेह होने पर पूछताछ की और जांच करवाई तो पता चला।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने दोनों आरोपियों के ऊपर 2000-2000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने आरोपी करनाराम पुत्र खेताराम निवासी मूढों का तला, सनावड़ा कमठा कारीगर होने से उसकी रिश्तेदारी में कमठा कारीगरी के ठेकेदारों से पूछताछ करने पर आरोपी करनाराम जालोर में अपने रिश्तेदार के वहां पर होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने लिया। पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट ने जेल भेज दिया। वहीं मामले में फरार आरोपी घंमडा राम की तलाश की जा रही है।