जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में पाला पड़ने से फसलों में नुकसान, किसानों की हालत खस्ता
बागोड़ा कस्बे सहित आस पास गांवो में गत दो दिनों से शीतलहर व कड़ाके की ठंड से खेतों में विकसित होने आई फसलों के जलने से सर्वाधिक नुकसान को लेकर किसानों की हालत खस्ता हो रही है।
उपखंड क्षेत्र में गत दो दिनों से शीतलहर व हाड कम्पाती सर्दी से हर कोई बेबस है। किसानों ने बताया कि दो दिन से पाले की वजह से खेतों में खड़ी रायड़ा, इसबगोल, जीरा, अरंडी व मिर्ची मे सर्वाधिक नुकसान एक ही रात में हुआ है। उन्होंने बताया कि मुह मांगे दामों से बीज व दवाइयां खरीद कर अच्छे जमाने की आस में नकदी व अन्य फसलों को बोया था ताकि बैंकों से लिए ऋण व अन्य का पैदावार आने पर भरपाई कर पाए लेकिन उसके अरमानों पर रवि-सोमवार को एक ही रात में पानी फीर गया है। कड़ाके की सर्दी में आमजन बेहाल हो रहा है तो उसके आगे फसलों की क्या बिसात है। खेतों में अब पकने आई व अंकुरित फसलों में खासा नुकसान होता देख किसान खुद की बरबादी पर आसु बहाने को मजबुर है। किसानों ने नुकसान हुई फसलों व अरंडी एंव मिर्ची की नकदी फसलों का सर्वे करवाने तथा नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की राज्य सरकार से मांग की है।