बाड़मेर। जिले के नागाणा में दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी, 2 चोर गिरफ्तार

0
14
समदड़ी कस्बे में आंजणा प्रिमियर लीग सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से प्रारंभ
 समदड़ी कस्बे में आंजणा प्रिमियर लीग सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से प्रारंभ

बाड़मेर। जिले के नागाणा में दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी, 2 चोर गिरफ्तार: पाली से आए चोरों ने दुकान के शटर तोड़कर चुराए थे मोबाइल

 

बाड़मेर जिले की नागाणा पुलिस ने मोबाइल दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चुराने वाले दो चोरों को पाली जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ज्यादातर मोबाइल को बरामद कर लिए है। शेष मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। वहीं पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।_*

 

दरअसल, बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र किरताराम ने 29 नवंबर को नागाणा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक कवास कस्बे में मोबाइल की दुकान है। 28 नवंबर को रात के समय चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे अलग-अलग कंपनी के साढ़े तीन लाख रुपए के मोबाइल चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।नागाणा थानाधिकारी नरपतदान के मुताबिक चोरों की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और संदिगध लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने मुखबिर व साइबर टीम की मदद से संदिग्ध अंकित उर्फ हुकसा पुत्र अचलसिंह निवासी तिरूपति बालाजी नगर मैन भालेलाव रोड राईकों की ढाणी जिला पाली, अरविंद उर्फ अनिया पुत्र उमाराम निवासी सोमनाथ नगर पाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कवास कस्बे से साढ़े तील लाख रुपए कीमती मोबाइल चोरी करना स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। चोरों से अधिकतर चुराए मोबाइल को बरामद कर लिए है। शेष मोबाइल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। चोरी का खुलासा करने में कांस्टेबल उदाराम की भूमिका अहम रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here