बाड़मेर की मूमल को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा क्रिकेट किट,कहा- चौके-छक्के मारने वाली बेटी ‘खेलो और आगे बढ़ो’ – Rajasthan Bjp President Satish Pooniya Sent Cricket Kit To Barmer For 15 Year School Girl Mumal

0
1
बाड़मेर की मूमल को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा क्रिकेट किट

 

बाड़मेर की मूमल को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा क्रिकेट किट

बाड़मेर की मूमल को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा क्रिकेट किट
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट पहुंचाने के बाद अपने शुभाकामना संदेश में कहा कि आज बहुत खुशी हुई है, चौके-छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया है। पूनिया ने आगे लिखा- बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं, आपको। जोधपुर के बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता रणजीत और बाड़मेर के कार्यकर्ता रूपाराम को भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने धन्यवाद दिया कि उन्होंने आग्रह स्वीकार कर मूमल तक क्रिकेट किट पहुंचाया है।

वायब्रेट बॉर्डर विलेज प्रोग्राम को राजस्थान में चला रही बीजेपी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉर्डर से सटे गांवों को वायब्रेंट बॉर्डर विलेज का दर्जा देकर उन्हें सशक्त बनाने को कहा है। ताकि सीमावर्ती गांवों में जब सम्भावनाओं के नए द्वार खुलेंगे, तो वहीं से समृद्धि की शुरुआत होगी। सरहदी गांवों में पलायन को रोकने और पर्यटन को बढ़ावा देने पर तेजी से केंद्र सरकार काम रही है। बॉर्डर एरिया के युवाओं को एनसीसी से जोड़ने, बच्चों को खेलकूद, गीत-संगीत समेत विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने पर केंद्र सरकार का फोकस है। बीजेपी राजस्थान नेताओं को भी बॉर्डर एरिया में प्रवास करने और वहां लोगों से जुड़ाव बनाने को कहा गया है।  प्रदेश में चुनावी साल है और यहां कांग्रेस की सरकार है। इसलिए पूनिया ने बॉर्डर एरिया की बच्ची को क्रिकेट किट भेजकर मैसेज दिया है।

रेतीले पिच पर मूमल के चौके-छक्के लगाते वीडियो हो रहे लाइक

15 साल की इस लड़की मूमल के क्रिकेट खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसके चौके-छक्के देखकर हर कोई फैन बन रहा है। रेतीले पिच पर मूमल की बैटिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि उसका वीडियो शेयर कर तारीफ कर चुके हैं।

बाड़मेर की शिव तहसील के कानासर गांव की है मूमल

मूमल ने बताया कि वह बाड़मेर के शिव तहसील के कानासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। वह पढ़ने के साथ ही क्रिकेट में बहुत इंट्रेस्ट रखती है। खुद मूमल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन व्यूज उसके क्रिकेट को लेकर आ रहे हैं। मूमल का सपना है कि वह एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में देश के लिए खेले। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन वह अपने सपने को पूरा करना चाहती है। मूमल के पिता मिठार खान किसान हैं और मां गृहिणी हैं। मूमल की 7 बहनें और एक भाई अब्दुल रजाक है। मूमल ग्रामीण ओलम्पिक में जिला लेवल तक खेल चुकी है। उसके कोच रोशन खान उसे पिछले दो सालों से क्रिकेट सिखा रहे हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here