बाड़मेर जिले का 25 हजार रूपये के ईनामी फरार आरोपी लालबाबा को गिरफ्तार करने मे सफलता

0
18
लालबाबा lal baba
बाड़मेर जिले का 25 हजार रूपये के ईनामी फरार आरोपी लालबाबा को गिरफ्तार करने मे सफलता

लालबाबा उर्फ देवनारायण बाड़मेर जिले का इनामी बदमाश को गुजरात से किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जारी आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर वृताधिकारी बाड़मेर व पुलिस उप अधीक्षक महिला सैल बाड़मेर के निर्देशन मे हंसाराम के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना महिला बाड़मेर के प्रकरण संख्या 23/2022 में 25000 रूपये के ईनामी फरार अभियुक्त लालबाबा निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को जूनागढ  गुजरात से गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

बाड़मेर तांत्रिक लाल बाबा गिरफ्तार
Lal baba रेप आरोपी लालबाबा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ईनामी घोषणा  पुलिस थाना महिला बाड़मेर के प्रकरण संख्या 23/2022 में अभियुक्त लालबाबा उर्फ देवनारायण उर्फ देवदास उर्फ चुन्नीलाल उर्फ बीरदेव पुत्र श्री शंकरराम गुरू श्री किशोरदास निवासी डागी वाडा पोस्ट डाल तहसील सलूम्बर पुलिस थाना सलूम्बर जिला उदयपुर की पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा गिरफ्तारी के भरसक प्रयास के बावजुद उक्त अपराधी की दस्तयाबी नही होने पर इसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अति. महानिदेशक पुलिस, अपराध, राजस्थान जयपुर द्वारा 25,000 रूपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई।

पुलिस कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में हंसाराम नि.पु. मय  महिपाल सिंह हैड कानि. के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये पुलिस टीम द्वारा मौजा बगीची आश्रम वेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही  डांगीवाड़ा पोस्ट डाल तहसील सलुम्बर पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर, पायरा थाना झल्लारा जिला उदयपुर, अम्बाजी अहमदाबाद व बोकारो झारखण्ड, बनासकांठा, साबर काठा मेहसाणा डुगरपुर राजसमन्द, सिरोही, आबुरोड़ में तलाश पतारसी की गई। विशेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान एवं तकनिकी सहायता से फरार आरोपी की पतारसी कर जुनागढ जिले मे स्थित गांव अखोदर पुलिस थाना केशोद मे होने की सूचना मिलने पर गांव मे स्थित मां काली मंदिर पर स्थानिय पुलिस की सहायता से दबीश देकर आरोपी लालबाबा को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। दस्तयाब आरोपी से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी को दस्तयाब करने मे विशेष भुमिका महिपाल सिंह हैड कानि  926 प्रभारी डीसीआरबी व  मोहनलाल कानि 20 डीएसटी की रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here