बाड़मेर जिले बालोतरा पुलिस ने 40 लाख रुपए का अफीम दूध जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार: स्कार्पियों में अफीम दूध के 23 पॉलिथिन पैकेट मिले, 3 आरोपी भागे
बाड़मेर जिले के पचपदरा व बालोतरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए की मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर एक स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने एनडीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बालोतरा पुलिस के अनुसार गुरुवार को पचपदरा एसआई सुराराम मय पुलिस टीम पचपदरा थाने के वांटेड आरोपी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान जरखेश्वर महादेव बगीची से मेगा हाइवे जाने वाली रोड के पास बलदेव नगर बालोतरा पहुंचे। वहां पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो में चार लोग बैठे हुए थे। पुलिस टीम को आता देखकर वहां से भागने लगे जिस पर पचपदरा पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड लिया। वहीं 3 अन्य साथी मौके से फरार हो गए। एसआई सुराराम ने बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बालोतरा व पचपदरा पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिए सोहनलाल (29) पुत्र हनुमानराम निवासी गोदावास कल्याणपुर हाल बलदेव नगर बालोतरा का रहने वाला बताया। टीम ने स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर एक कट्टे में 23 पॉलिथिन के पैकेट से भरे कुल 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध मिला।
बाड़मेर बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बालोतरा डीएसपी निरज शर्मा के मुताबिक पूछताछ में आरोपी सोहनलाल ने बताया कि यह साढ़े 20 किलो अफीम दूध जसू धतरवाल के वहां पर सप्लाई करनी थी। वह भी मौके से फरार हो गया। वहीं, तीन चार लोग अन्य भी मौके से फरार है। पुलिस टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी है। जब्त किए गए अफीम दूध की कीमत 35 से 40 लाख रुपए आंकी गई है।