बाड़मेर जिले के बालोतरा में कार लूट वारदात का 24 घण्टे में खुलासा, एक महिला व मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

0
76

हनुमान राम चौधरी

बालोतरा लूटी गई कार व कीमती सामान बरामद

बाड़मेर द्वारा सरहद पटाउ में हुई कार लूट की वारदात में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व वृताधिकारी वृत बालोतरा धनफुल मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा सरहद पटाउ में हुई वैगनार कार की लूट की वारदात का 24 घण्टे के भीतर पर्दाफाश कर लूटी गई कार व कीमती सामान को बरामद कर तीन मुजरिमों को गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

आर्यन यादव पेशा ड्राईवरिंग निवासी कटेही विजहरा पुलिस थाना डेरापुरा जिला कानपुर ने पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई मै आज दो लड़के व एक लड़की ने मेरी गाडी नम्बर युपी 77 एके 0348 दिल्ली से पचपदरा राजस्थान के लिये किराये पे लेकर रवाना हुऐ थे आज वक्त करीबन 03.45 पीएम पर गांव पटाउ पहुचे थे तब उक्त तीनो ने व्यक्तियों ने कच्चे रास्ते मे चलने को कहा तब मैने मना किया तो बोला हमारा पास मे गावं है। फिर मै उनके कहने पर चल दिया कुछ दुरी पर जाने के बाद अचानक पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाकर तीनो ने मारपीट शुरु कर दी तथा मेरा पर्स मोबाइल, घडी, एटीएम, पेन कार्ड आधार कार्ड 1400 रूपये व मेरी गाडी वैगन आर कार छीन कर ले गये

पुलिस कार्यवाही :- वाहन किराये पर लेकर लूटने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही थाना स्तर से अलग अलग टीम व थानाधिकारी कल्याणपुर ने टीम गठित कर आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। थानाधिकारी राजेन्द्रिंसह चारण पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे टोल नांका के फुटेज चैक कर पुर्व में लुट के बाद शक्सों पर नजर रखी गई। विशेष टीमों द्वारा तकनिकी सहायता एवं सूचना के आधार पर लगातार पटाउ, कल्याणपुर, जोधपुर, बिलाड़ा, बर, ब्यावर, मागलियावास, अजमेर में पुछताछ की गई, व सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सुचना अनुसार दिनेश व राजूराम को गिरफ्तार कर, लूटी गई कार को बरामद किया गया एवम घटना में शामिल मुजरिम किरण को जोधपुर से उसके निवास स्थान से दस्तयाब कर बाद पूछताछ कर गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया। लूट की वारदात शामिल तीनों मुजरिमों को 24 घंण्टे के भीतर गिरफतार करने एवम् लूटी गई कार व मोबाईल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई ।


तरीका वारदात :- तीनों मुजरिम दोस्त है जो घूमने – फिरने एवम् ऐश मौज करने के आदी है घूमने फिरने के दौरानं पैसों की जरूरत होने पर उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया। मुजरिमों से अन्य वारदातों के सबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।
वारदात में शामिल

  1. राजूराम पुत्र लक्ष्मणराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी निम्बली नाडी, कडुम्बा नाडा पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर।
  2. दिनेश पुत्र वीरमाराम जाति कलबी उम्र 21 साल निवासी भाखरी पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर।
  3. श्रीमति किरण पत्नी विरेन्द्रिंसह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी मकान न. 178 हिरण मगरी सेक्टर नम्बर 11 जिला उदयपुर हाल बाईजी का तालाब चाणोद की हवेली के पास जालोरी गेट जोधपुर व रिलायन्श फ्रेश के पास रातानाडा पुलिस थाना रातानाडा जिला जोधपुर