बाड़मेर समदड़ी क्षेत्र के भलरों का बाड़ा में मिनी सचिवालय का उद्घाटन

0
43

राजस्थान की आवाज हनुमान राम चौधरी

समदड़ी क्षेत्र के भलरों का बाड़ा ग्राम पंचायत में मिनी सचिवालय का उद्घाट मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा में मिनी सचिवालय का लोकार्पण किया । इस मौके पर विधायक ने कहा की इससे आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

समदड़ी क्षेत्र के भंवरों का वाड़ा मे सचिवालय का उद्घाटन

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गोपाराम पटेल ने की। प्रधान संतोष मुकेश जीनगर, अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी, उप प्रधान शैतानसिंह व ग्राम विकास अधिकारी विजयकुमार विजय कुमार ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा के वार्डपंच मानाराम चौधरी,शैतान सिंह राजपूत ,सुशीला देवी माली, नायब तहसीलदार बाबूसिंह,पटवारी सरोज पटेल प्रधान प्रतिनिधि मुकेश ग्रामीण रामलाल जी प्रजापत,जय सिंह खंगारराम माली,रावतराम प्रजापत,दिलीप सिंह , दोलाराम,रमेश कुमार ,ldc सुमन,पंचायत सहायक देवपुरी ,मंगलाराम,राजाराम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे

समदड़ी क्षेत्र कांकराला सरकारी अस्पताल नर्सिंगकर्मी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल