बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

0
19
बाड़मेर बालोतरा पुलिस
बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में वाहन चोरी वारदातों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक्शन प्लान बनाकर कार्यवाही करने हेतु दिये गए निर्देशानुसार  नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व  नीरज शर्मा वृताधिकारी, वृत बालोतरा के सुपरविजन में  उगमराज सोनी  थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम ने वाहन चोरी में संलिप्त आरोपी मोहनलाल उर्फ मुना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाईकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर बालोतरा पुलिस
बालोतरा में दुपहियां वाहन चोरी वारदात का खुलासा, मोटरसाईकल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण का विवरण – दिनांक 21.11.2022 को  ललित कुमार जैन उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड संख्या 13, मोती कॉलोनी बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा की मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेंडर को घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराना तथा दिनांक 23.11.22 को  पारसमल पुत्र रुपचंद चौपड़ा निवासी बालोतरा की मोटर साइकिल को रात्रि में घर के आगे से अज्ञात चोर द्वारा चुराकर ले जाने के सम्बन्ध में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही – कस्बा बालोतरा में वाहन चोरी वारदतों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्यताबी हेतु थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए जानकारी कर आरोपी मोहनलाल उर्फ मुना पुत्र भोमाराम जाति जाट पेशा चालक निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया जाकर आरोपी से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई, आरोपी द्वारा कस्बा बालोतरा मे उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर मुलजिम की सुचना प्रकरण उपरोक्त मोटरसाईकिल हिरो सुपर नंबर Rj-39-SE5217  जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई। मुलजिम मोहनलाल उर्फ मुना पुत्र शोभाराम जाति जाट पेशा चालक निवासी बायतु चिमनजी पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here