हनुमानराम चौधरी
प्रदेश सरकार के बजट घोषणा में बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय स्वीकृत करने के बाद सरकार ने अब अधिकारी की नियुक्ति की है। सरकार के आदेश के बाद तथा नियुक्ति के बाद सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर अश्विनी के पंवार ने बालोतरा में पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार इमरान खान सहित कई कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एडीएम ने अपना पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बालोतरा में प्रथम बार अतिरिक्त जिला कलेक्टर बैठ रहे हैं। बता दें कि अभी तक कार्यालय की घोषणा नहीं है जब तक उपखंड कार्यालय में ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर बैठेंगे।
पदभार ग्रहण के बाद अश्वनी के पंवार ने कहा कि राज्य सरकार की जितने भी योजना है उसको देखते हुए प्राथमिकता रहेगी तथा आमजन को राहत दी जाएगी तथा राजस्व तथा प्रशासनिक कार्य है। उनका सकारात्मकता रूप में कार्य किए जाएंगे तथा त्वरित तरीके से निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा। समस्त पंचायत समिति तहसील तथा अधिकारियों तथा नागरिकों के साथ मिलकर अच्छा कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।
बालोतरा(बाड़मेर)नवनियुक्त एडीएम अश्विनी पंवार ने पदभार किया ग्रहण,
एसडीएम नरेश सोनी ने एडीएम का किया स्वागत,
तहसीलदार इमरान खान सहित सभी कर्मचारी रहे मौजूद,
एडीएम कार्यलय स्वीकृति के बाद पहली पोस्टिंग।
Breaking news Rajasthan ki awaaz
Comments are closed.