बालोतरा में हुई 4 लाख की लूट: व्यापारी के मुनीम से रूपए से भरा थैला छीना, नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज

0
54
Balotra news
बालोतरा में हुई 4 लाख की लूट: व्यापारी के मुनीम से रूपए से भरा थैला छीना, नहीं हुई रिपोर्ट दर्

बालोतरा में मंगलवार को व्यापारी के मुनीम से लूट का मामला सामने में आया है। लेकिन इसे लेकर बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। घटना शहर में चर्चा बनी रही। की यह लूट

हनुमानराम चौधरी

जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारी का मुनीम मंगलवार सुबह कार्यालय से रुपए लेकर शहर की ओर आ रहा था। उसके अनुसार सुबह करीब 11:00 बजे हीरो होंडा शोरूम के पास एक बाइक सवार पीछे से आया और रुपयों से भरा बैग छीन कर ले गया। उसने उसका पीछा किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर बताई जानकारी अनुसार खोजबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में बालोतरा पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। फिर भी जांच की जा रही है। कारोबारी द्वारा मामला दर्ज होने के बाद ही इसके बारे में सही जानकारी हो पाएगी।

बाड़मेर जिले में लगातार हो रही चोरी व मारपीट जैसी घटनाएं

बालोतरा थाना अधिकारी उगम सोनी का कहना है कि लूट का मामला सामने आया है। अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है।