यात्रियों को परेशानी : समदड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल की सुविधा नही

0
18

राजस्थान की आवाज/समदड़ी

 

समदड़ी जंक्शन
समदड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल की सुविधा नही

समदड़ी कस्बे के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल सुविधा के अभाव में हर दिन आरक्षित अनारक्षित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का कम समय ठहराव अधिक यात्री भार पर रेलगाड़ी में कोच का पता लगाना यात्रियों के मुश्किल हो जाता है। गाड़ी में सवार होने की आपाधापी में कई यात्री नीचे गिरकर चोटिल हो जाते हैं, तो कई यात्री दूसरे डिब्बों में सवार हो जाते हैं। जोधपुर मंडल के बड़े स्टेशनों में शामिल समदड़ी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 सहित 3 पर कोच गाइडेंस अभाव यात्रियों के हैं।

समदड़ी रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान 

लिए परेशानी बना हुआ है। समदड़ी जंक्शन स्टेशन बड़ा होने के कारण यहां सभी ट्रेनों का ठहराव होता है। साथ ही यहां से यात्री जोधपुर, भीलड़ी व बाड़मेर के लिए रेलगाड़ी बदलते हैं । समदड़ी स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए लंबी दूरी तय कर दादर एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस हावड़ा एक्सप्रेस, अहमदाबाद, बैंगलोर यशवंतपुर सहित ट्रेन में प्रतिदिन यात्री यात्रा करते

इनका कहना है ….

मीरा देवी चौधरी सरपंच बामसीन
मीरा देवी चौधरी सरपंच बामसीन

बामसीनसमदड़ी जंक्शन स्टेशन पर कोच गाइडेंस की सुविधा नहीं होने के कारण हर दिन सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मीरा देवी चौधरी सरपंच बामसीन

गोपाराम पटेल सरपंच भलरो का बाड़ा
गोपाराम पटेल सरपंच भलरो का बाड़ा

रेलवे विभाग को यात्रियों की सुविधा हित में देखते हुए कोच गाइडेंस की व्यवस्था करनी चाहिए। कई बार यात्री आनन फानन में दूसरी गाड़ी के कोच में चढ़ जाते हैं।गोपाराम पटेल सरपंच भलरो का बाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here