राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालिया बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव लालिया में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद ने बताया कि सोमवार को विद्यालय में बाल दिवस अध्यापिका ज्योति शर्मा के सानिध्य में बड़े धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को पंडित नेहरू के जीवन से परिचित करवाया। पंडित नेहरू की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए गए तथा पोस्टर प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, गुब्बारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यापिका सन्नु कुमारी व सरिता यादव सहित स्टाप मौजूद रहे।