66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
राजस्थान की आवाज / समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में 66वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच कैलाश कंवर अध्यक्षता हेमराजसिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी व अध्यक्ष सुरेश भाटी ने सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत के बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।
इस मौके आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। वही बाल कलाकार के सुंदर नृत्य करने पर ठाकुर भंवरसिंह ने पुष्पवर्षा से बच्चे का स्वागत किया। अथितियों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिले की 7 टीमों के 112 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में हेमराजसिंह, दीपाराम चौधरी, सरपंच कैलाश कंवर, प्रधानाचार्य कृष्णलाल प्रजापत, अध्यक्ष सुरेश भाटी, चौथ सिंह पूर्व सरपंच भंवर सिंह चम्पावत, गजेन्द्र सिंह, रागुवीर दास व हनुमानाराम मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में शारीरिक शिक्षक विद्यालय स्टाफ व विद्यालय छात्र छात्रा सहित जनप्रतिनिधि एव अधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता सुशील कुमार शर्मा ने किया