राजकीय एमबीसी गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के छात्रासंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कैलाश चौधरी

0
24
Kailash choudhary
राजकीय एमबीसी गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के छात्रासंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कैलाश चौधरी

जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के छात्रासंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर स्थित मुल्तानमल भीखमल छाजेड़ राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में छात्रा संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने एबीवीपी से विजेता प्रत्याशियों को बधाई देकर कार्यालय उद्घाटन किया एवं उपस्थित युवा शक्ति से संवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि छात्रासंघ पदाधिकारी एबीवीपी कार्यकर्ता एवं कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें, कड़ी मेहनत करें, मंजिल अवश्य मिलेगी। कैलाश चौधरी ने अपने कॉलेज विद्यार्थी जीवन के संघर्षो को बयां किया तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मुश्किलों का सामना कर आगे बढने की बात कही। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि स्कूल और कॉलेज टाइम विद्यार्थी के लिए गोल्डन टाइम होता है। आगे पूरे जीवन के लिए यही समय नींव की ईंट का काम करता है। इसीलिए इस समय का सदुपयोग स्वाध्याय एवं संस्कार सिंचन में लगाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here