राजस्थान बाड़मेर से फरार दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

0
33

बाड़मेर पुलिस से 16 साल की दलित नाबालिग बच्ची से बलात्कार कर फरार हुए आरोपी गोपालसिंह पुत्र मदनसिंह नामक व्यक्ति को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार किया है। यह घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़िता की मां ने थाने में गत 26 सिंतबर को रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाकर बताया कि 24 सितंबर को दोपहर के समय मेरी नाबालिग बच्ची घर से गाय का गोबर लेने के लिए निकल कुछ ही दूर सरकारी स्कूल के पास पहुंची तभी वहीं स्कूल की दीवार पर छुट्टी के पश्चात उसी के गांव का गोपालसिह पुत्र मदनसिह बैठा ने नाबालिग बच्ची से बोला कि स्कूल के बाथरूम के आगे गोबर पड़ा है वह उठा लें। नाबालिग उसके कहे अनुसार स्कूल परिसर के अंदर चली गई। स्कूल के अंदर जाते ही उसने नाबालिग के मुंह को जबरदस्ती हाथ से दबा उसे बाथरूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव की महिलाओं को आता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। नाबालिग रोते हुए घर आकर मां को आप बीती बताई।

पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल करवाया और बयान दर्ज कर गुड़ामालानी पुलिस ने फरार हुए आरोपी को 7 दिन में गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक शुभकरण कर रहे है।

गुड़ामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका के अनुसार फरार आरोपी को

गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीमों

ने साइबर एक्सपर्ट व मुखबिर की मदद से एक टीम हेड कांस्टेबल

हर्षाराम, कांस्टेबल श्यामदान चारण और आसुराम विश्नोई को हैदराबाद

भेजा गया जिसने फरार आरोपी गोपालसिंह पुत्र मदनसिंह को हैदराबाद

से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।