क्या विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बदलने वाला है सीएम? क्या सचिन पायलट के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? क्या राजस्थान की राजनीति में अगले आने वाले दिनों में एक बार फिर बड़ी उठा-पटक देखने को मिल सकती है। इन सभी सवालों के बीच, सचिन पायलट से मुलाकात के बाद समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने बड़ा दावा किया है। 2018 से ही सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग उठाते रहे राजस्थान SC कमीशन के अध्यक्ष और धौलपुर के बसेड़ी से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है।