Anjana Premier League Samdari 6 दिवसीय सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महंत दयाराम महाराज ने किया
क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
समदड़ी कस्बे के सवारामजी का बेरा संस्कृत विद्यालय में आंजणा प्रीमियर लीग छ दिवसीय सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को श्री श्री 1008 शिकारपूरा धाम गादीपति महंत दयाराम महाराज के सानिध्य में हुआ सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथियों ने संत श्री राजाराम जी महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुरुआत की संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच तहसील अध्यक्ष उम्मेद आंजणा ने बताया कि प्रतियोगिता में क्रिकेट व वॉलीबॉल की 32 टीमे भाग ले रही है ।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदाराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी अति विशिष्ट अतिथि समदड़ी जूनी मठ महंत सत्यनारायण भारती सहायक विकास अधिकारी चिमनाराम चौधरी, डॉ रमेश पटेल सिरोही बामसीन पृर्व सरपंच उम्मेदाराम चौधरी, आबकारी विभाग में कार्यरत भोलाराम चौधरी मौजूद रहे सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शिकारपुरा धाम गादीपति महंत दयाराम महाराज ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता है।
वही प्रतियोगिता से खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है साथ ही कहा कि खेल के साथ संस्कार भी जरूरी है बिना संस्कार जीवन अधूरा इंदाराम चौधरी ने समाज संगठित रहने की बात कही साथ ही कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा बढ़ता है सहित कई अतिथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए । प्रतियोगिता में 32 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 6 दिवस तक चलेगी विजेता टीम को नकद राशि व स्मृति चिन्ह से समानित किया जाएगा कार्यक्रम में संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य सहित आंजणा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे मंच संचालन कोषाध्यक्ष नरसिंग पटेल ने किया