समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत

0
23
पातो का बाड़ा डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत

समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत, लोगों का शव उठाने से इनकार, सड़क पर लगाया जाम

पातो का बाड़ा डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत
समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर डंपर ने बाइक को लिया चपेट में मासूम की मौके पर मौत

समदड़ी क्षेत्र के पातो का बाड़ा अजीत रोड पर बुधवार को बाइक पर जा रहे पिता अपने दो मासूम बेटे व साले के साथ गांव से अपने ससुराल मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे पिता व एक साल का पुत्र उछलकर दूसरी तरफ गिरे और 5 वर्षीय मासूम डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर बाइक व मासूम को घसीटते हुए ले गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव उठाने से इनकार करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस थानाधिकारी सहीराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और डंपर को जब्त किया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस लोगों से समझाइश करने में लगी हुई थी। थानाधिकारी सहीराम विश्नोई ने बताया, जोधपुर निवासी शिवलाल अपने दो मासूम बेटे व साले के साथ बाइक पर जोधपुर से अजीत ससुराल

मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया पिता शिवलाल ने अपने छोटे बेटे को पकड़कर बचा लिया वहीं साले ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। मगर 5 साल के नितेश डंपर की चपेट में आने से कुचला गया इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भी डंपर चालक ने डंपर नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गया। इसपर लोगों ने जब आवाज दी तो डंपर ड्राइवर ने गाड़ी को रोका और डंपर छोड़कर भाग गया।

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई वहीं एक बालक व पिता सहित अन्य व्यक्ति बच गए। डंपर जब्त किया गया है, जबकि डंपर ड्राइवर फरार हो गया । आक्रोशित लोगों से समझाइश करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here