हनुमानराम चौधरी
समदड़ी पुलिस की निष्क्रियता, अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद
सांवरड़ा पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर 5-6 अराजक तत्व दिन दहाड़े लूट की वारदात को दे रहे हैं अंजाम मारपीट कर रहे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी समदड़ी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
समदड़ी पुलिस की सुस्त कार्यशैली से अपराधी हुए बेलगाम, फलफूल रहा अवैध कारोबार,
गोलियां चौधरीयान निवासी चुन्नी लाल पुत्र वाला राम जाती चौधरी बाइक पर राखी से समदड़ी तरफ आ रहा था तभी सांवरडा गांव के नजदीक खारा में कुछ युवकों ने बाइक रुकवाकर उनके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन व रुपए लूटने लिए और बबूल की झाड़ियों में भाग गए।
सांवरडा क्षेत्र में लगातार कई वाहन चालक को साथ भी मारपीट कर रुपए लूटने की घटना घटित हो चुकी है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
समदड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाएं पुलिस लगाम लगाने नाकाम रही है
तो क्या समदड़ी पुलिस आराम ही फरमाती रहेगी या अंकुश लगाने की दिशा में कुछ ठोस कदम उठाएगी?