राजस्थान की आवाज/हनुमान राम चौधरी
समदड़ी | पातों का वाड़ा गांव में जलदाय विभाग के कुएं के अंदर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी अनुसार लालिया निवासी हरीश (22) पुत्र पोलाराम सुधार शुक्रवार शाम को घर से बगैर बताए निकल गया था। देर रात घर नहीं आने पर परिजनों की ओर से तलाश शुरु की गई। इस पर रात्रि को पातों का बाड़ा गांव के जलदाय विभाग के कुएं के कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल मिलने से इधर-उधर तलाश की गई। लेकिन अंधेरा होने से नजर नहीं आया। सुबह जब परिजन वापस कुएं के पास पहुंचे तो चप्पल व शव कुएं के अंदर नजर आया। जानकारी पर आसपास के गया। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। वहीं समदड़ी पुलिस को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर गोताखोर की मदद से रस्सियों के बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला थानाधिकारी की सूचना पर बालोतरा से गोताखोर गौतम गहलोत होमगार्ड, जनक माली घटना स्थल पर पहुंचे।
समदड़ी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने तक शाम हो गई, इससे पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शव को मोर्चरी में रखवाया
मृतक के चचेरे भाई रमेश ने बताया कि रमेश लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था। शुक्रवार शाम 5 बजे मोबाइल पिता पोलाराम को देकर घर से निकला था। तलाश करने पर पातों का बाड़ा गांव के कुएं के पास शाम को बाइक मिली लेकिन उसका कोई पता नही चला। सवेरे उसका शव कुएं में मिला
पता करने पर मंजल से कोटड़ी की तरफ समाचार मिले। वहीं मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखने पर सीमाड़ा बालाजी मंदिर में नारियल चढ़ाकर खरण्टिया की तरफ निकलते हुए नजर आ रहा है, इसके बाद ही कुएं में कूदकर आत्महत्या की होगी। थानाधिकारी दाऊद खां ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पातों का वाड़ा गांव में जलदाय विभाग के कुएं के अंदर शव पड़ा है। इसको कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। वहीं शव की शिनाख्त लालीया निवासी हरीश सुधार के रूप में हुई।