समदड़ी में अपराधियों के हौंसले बुलंद, पुलिस जवान को मिल रही है धमकी ऑडियो वायरल
हनुमान राम चौधरी
समदड़ी कस्बे में पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराध की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। कुछ मामलों का पर्दाफाश कर समदड़ी पुलिस ने पीठ जरूर थपथपाई हैं मगर अधिकांश मामलों की गुत्थी अभी तक नही सुलझी हैं। कई मामले तो दर्ज भी नही किए जाते। ऐसे में कस्बे की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है। पुलिस की इस नाकामी की वजह से बदमाश लगातार
बेलगाम होते जा रहे हैं। लगातार देकर बदमाश पुलिस को सीधी लूट की वारदातों को अंजाम चुनौती दे रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व हुई थी लूटमार की घटना, आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
कुछ दिन पूर्व सांवरडा पुलिस चौकी से महज पाँच सौ मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक लूटमार की घटना को अंजाम दिया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजमी हैं। हर जगह पर समदड़ी पुलिस की कार्यशैली को लेकर जग हँसाई हो रही हैं इसके बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई हैं।
तो क्या समदड़ी पुलिस का यही रहेगा रवैया या आएंगे एक्शन में
समदडी पुलिस की उदासीनता के चलते अपराधी प्रवृत्ति के लोग आए दिन अनैतिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे कस्बे की जनता भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। हर रोज हो रहे ऐसे अपराधों के बावजूद भी पुलिस नकेल कसने में नाकाम है तो क्या समदड़ी पुलिस का यही रवैया रहेगा या अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए एक्शन मोड़ में आकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम करेगी। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, की राजस्थान की आवाज नही करता पुष्टि
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जहां एक युवक सामने वाले को यह बोलता हैं कि तू कहाँ सामने से जवाब आता हैं कि मैं थाने में हूँ तू यहां थाने में हूँ, फिर युवक करमावास में किसी के घर में होने की बात करता है और वो गाली गलौज करते हुए खुली चेतावनी दे रहा हैं कि तू करमावास आ जा। हालांकि राजस्थान की आवाज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता कि यह ऑडियो पुलिस व अपराधी के बीच में हुई वार्तालाप का हैं बावजूद अगर यह सत्य हैं तो यह समदड़ी पुलिस की लचर कार्यशैली ही होगी की अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं।
[…] न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर लिए गए इस फैसले से क्यों भावुक हुईं Priyanka Chopra, शेयर किया […]
Comments are closed.