हनुमानराम चौधरी
दिलीपदास वालीबॉल टीम में
समदड़ी वाॅलीबाॅल के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीपदास का राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के वालीबॉल टीम में राजस्थान टीम से चयन होने पर उनके गांव सिलोर में खुशी की लहर है। सिलोर सरपंच बाबूसिंह राजगुरु व पंचायत समिति सदस्य भगवानदास, भाजपा सोशल मीडिया राजस्थान के संयोजक जोगेंद्रसिंह राजपुरोहित ने दिलीपदास को फोन पर बधाई संदेश देते हुए राजस्थान के जीत की कामना करते हुए खुशी जाहिर की। इसी प्रकार दिलीपदास के परिवार में भी खुशी का माहौल है।
गुजरात के भावनगर में 8 से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए दिलीपदास वॉलीबॉल में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।