समदड़ी सरकारी कुएं में तैरता मिला युवक का शव: पिता को मोबाइल देकर निकला था

0
12
पातों का बाड़ा हरीश कुमार
समदड़ी पिता को मोबाइल देकर घर से निकला मानसिक बीमार युवक, सुबह उसका शव सूने कुएं में मिला

समदड़ी सरकारी कुएं में तैरता मिला युवक का शव: पिता को मोबाइल देकर निकला था मानसिक बीमार युवक

लालीया हरीश कुमार
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला।

बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की घटना, पुलिस जांच में

मोबाइल व पर्स घर पर पिता को देकर घर से निकले युवक का शव जलदाय विभाग के कुएं मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके के पातों का वाड़ा गांव की है। सूचना पर समदड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने युवक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और समदड़ी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। आज युवक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा

पुलिस के अनुसार समदड़ी लालिया गांव निवासी हरीश पुत्र पोलाराम शुक्रवार शाम को पिता को मोबाइल व पर्स देकर कहा कि आप मोबाइल देखों मैं वापस आता हूं। काफी देर तक नहीं आने से परिजनों को चिंता होने

लगी। परिजनों ने हरीश को ढूंढने के लगे। रात के समय में पातों का वाड़ा गांव के जलदाय विभाग से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक मिली। इधर-उधर तलाश करने पर युवक हरीश कई रात के अंधेरे के कारण नजर नहीं आया। रात के समय होने के चलते परिजन वहां से वापस लौट गए। परिजनों ने दोस्त व रिश्तेदारों को फोन करके युवक के बारे में पूछा लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा।

दूसरे दिन शनिवार को परिजनों ने पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। परिजन व ग्रामीण दोपहर के समय वापस जलदाय के कुएं के पास गए। कुएं के अंदर जूते एवं शव तैरते हुआ नजर आया। आसपास के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना के बाद समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर की मदद से रस्सियों से बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। रात हो जाने के कारण शव को समदड़ी मोर्चरी में रखवाया गया।

मानसिक बीमार था मृतक

मृतक के चचेरे भाई रमेश के मुताबिक भाई लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रस्ति था, शुक्रवार शाम 5 बजे मोबाइल पिता पोलाराम को देकर घर से निकला था तलाश करने पर मंजल से कोटड़ी की तरफ जाने के सूचना मिली थी। सीमाड़ा बालाजी मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखने पर युवक वहां पर नारियल चढ़ाकर खरण्टियां की तरफ निकलते हुए नजर आया। अंदेशा है कि इसके बाद कुएं में कूदकर सुसाइड की होगी ।

मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा

थानाधिकारी दाऊद खां के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि पातों का वाड़ा गांव में जलदाय विभाग के कुएं के अंदर शव पड़ा है। वहीं शव की शिनाख्त लालीया निवासी हरीश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ माह से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। प्रारंभिक जांच में सुसाइड लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का खुलासा हो सकता है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here