समदड़ी 20 सालों से रोडवेज का इंतजार : निजी बसों की मनमानी से परेशान वसूल रहे हैं डबल किराया
राजस्थान की आवाज/समदड़ी बाड़मेर
समदड़ी देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद आज भी कई ऐसे छोटे-बड़े कस्बे हैं, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इनमें से एक रोडवेज सेवा भी है, जो लोगों को आज तक नहीं मिली है। जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति समदड़ी में पाली, जालोर, जोधपुर, जहां बाड़मेर जिले की सीमा समाप्त होती है, वहीं से पुनः समदड़ी क्षेत्र की शुरुआत होती है। व्यापारिक दृष्टि से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गांवों से खरीददारी के लिए आवागमन करते हैं, वहीं मजदूर वर्ग मजदूरी के लिए प्रतिदिन बालोतरा पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र व जोधपुर के लिए प्रस्थान करते हैं। रोडवेज बस सेवा शुरु नहीं होने से निजी
समदड़ी क्षेत्र में निजी बस संचालकों की मनमानी वसूल रहे हैं डबल किराया
बस संचालकों की मनमानी चलती है, मजदूर वर्ग के लोगों को क्षमता से अधिक ठूंसकर ले जाते हैं। मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर दूर होने से निजी बसों के अलावा कोई अन्य साधन नजर नहीं आता है, इससे मनमाना किराया देना मजबूरी बन गया है। शिक्षा की दृष्टि से भी प्रतिदिन उच्च शिक्षा के लिए बालोतरा, जोधपुर विद्यार्थियों का आवागमन होता है, लेकिन बगैर फिटनेस रहित बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर तेज रफ्तार से भाग रही है, जो आए दिन हादसों का कारण बन रही है। ऐसे में समदड़ी क्षेत्र में रोडवेज बसों का संचालन शुरु किया जाए, तो ग्रामीणों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी। बालोतरा से पाली के लिए वर्ष 2002 में शुरु हुई रोडवेज बस सवारियां नहीं मिलने के कारण बंद कर दी गई थी। इसके बाद से अब तक शुरू नहीं हुई। वहीं निजी बस संचालक रोडवेज बस शुरू होते ही किराया घटा देते हैं, चालक परिचालक से साठ-गांठ कर सवारियों को रोडवेज बस में बैठने ही नहीं देते, इससे कुछ दिनों बाद बंद करनी पड़ती है। जोधपुर से चलकर बालोतरा होते हुए सिवाना से
जालोर निकलने वाली रोडवेज व्यापारिक दृष्टि से भी फायदा होगा। बसों को कल्याणपुर से समदड़ी वहीं बालोतरा से समदड़ी होते हुए सिवाना होते हुए जालोर प्रस्थान पाली की रोडवेज बस को पुनः शुरु करें तो रोडवेज का सीधा फायदा की जाए तो कम समय में लंबी दूरी सभी ग्रामीणों को मिलेगा। साथ ही तय की जा सकती है।
इनका कहना
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उदासीनता के चलते पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से रोडवेज बसों का ग्रामीणों को फायदा नही मिल रहा है। 3 माह तक चली रोडवेज सेवा में भी रोडवेज को बढ़वा नहीं देकर निजी बस संचालकों को फायदा पहुंचाया गया। इसका खमियाजा ग्रामीण आज तक भुगत रहे हैं।
व्यापार, शिक्षा की दृष्टि से रोडवेज का पुनः संचालन शुरु हो जाए तो बड़ा फायदा होगा। सड़कों को हालत भी पहले से बेहतर है। हाइवे का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है, इससे जोधपुर, पाली, जालोर बाड़मेर मुख्यालय से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। निजी बसों से जिला मुख्यालय जाने वालों को बालोतरा से बसें बदलनी पड़ती है, इससे गरीब की जेब पर दुगुनी मार पड़ती है। -: खेतसिंह कोटडी अध्यक्ष सरपंच संघ समदड़ी
सीतादेवी पटेल, पंचायत समिति सदस्य समदड़ी 20 सालों से रोडवेज का इंतजार : निजी बसों की मनमानी से परेशान पंचायत समिति समदड़ी में रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही, इसके बावजूद भी रोडवेज की सुविधा नहीं। -: सीता देवी पटेल पंचायत समिति सदस्य समदड़ी