सांवरड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले एक पखवाड़े से जलापूर्ति प्रभावित होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूति गांव में भी ऐसे ही हालात बने हुए है। सरपंच छेलसिंह भाटी ने जिला कलक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया कि समदड़ी से सांवरड़ा आने वाली पानी की मुख्य
लाइन भूति मार्ग पर क्षतिग्रस्त होने से वहां पानी व्यर्थ बह रहा है। एक पखवाड़े पूर्व भी यह लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे ठीक करवाया गया मगर दूसरे ही पल यह वापस क्षतिग्रस्त हो गई। सांवरड़ा व भूति में पिछले एक पखवाड़े से जलापूर्ति बंद पड़ी है। ज्ञापन में कंपनी को क्षतिग्रस्त लाइनों को समय पर मरम्मत करने के लिए पाबंद करने व जलापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है।