सिवाना एसडीएम चौहान का तबादला रानीवाड़ा होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई

0
71
समदड़ी प्रधान संतोष जीनगर
सिवाना एसडीएम चौहान का तबादला रानीवाड़ा होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई

एसडीएम ने कहा सिवाना की जनता ने जो लाड प्यार दिया है उसकी में सदा रहूंगी आभारी: चौहान

हनुमानराम चौधरी

स्थानीय उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान का स्थानतरण होने पर उपखंड कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी की अध्यक्षता में विदाई समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार पवार,

सिवाना एसडीएम चौहान का तबादला रानीवाड़ा होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई सम्मान समारोह समदड़ी प्रधान संतोष जीनगर

समदड़ी प्रधान संतोष जीनगर तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा, तहसीलदार दिलीप वैष्णव, डीवाईएसपी सुनील कुमार पवार, विकास अधिकारी पारसमल जीनगर, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित, कांग्रेस नेता पाहडसिंह कुंडल सहित अतिथि विदाई सामोराह में मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान का मुख्य अतिथियों व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा साफा व माल्यार्पण कर बहुमान किया।

ग्रामीणों ने एसडीएम का स्वागत किया

संतोष जीनगर प्रधान समदड़ी
संतोष जीनगर प्रधान पंचायत समिति समदड़ी

 

कार्यक्रम में आए ग्रामीणों द्वारा भी एसडीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपखण्ड अधिकारी चौहान ने कहा की जो लाड, प्यार व स्नेह सिवाना उपखंड की जनता ने दिया है, उसकी मैं सदैव आभारी रहूंगी। मेरे कार्यकाल के दौरान किसी को भी जाने अनजाने में प्रशासनिक कार्य में तकलीफ हुई है उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। आप लोगों ने सम्मान किया है। उसका में हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। प्रशासनिक सेवाओं में आना जाना एक परम्परा है। सरकारी नौकरी में तबादला होना नौकरी का एक हिस्सा है। मैने सेवा 2 साल तक बतौर प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं के निदान के प्रयास किए है, फिर भी कोई कार्य सरकारी नियमों के तहत नहीं हो पाया है। क्योंकि सरकारी मर्यादा नियमानुसार ही कार्य हो सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।