बाड़मेर सिवाना के कुशीप निवासी चंपालाल राजपुरोहित ने राज्यपाल के नाम जोधपुर संभागीय आयुक्त को दूसरी बार सौंपा ज्ञापन
चंपालाल वर्तमान में जोधपुर संभागीय आयुक्त ऑफिस के बाहर बैठे हैं धरने पर
बाड़मेर सिवाना के कुशीप निवासी चंपालाल पुत्र भोम जी राजपुरोहित सोमवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त ऑफिस के बाहर धरना देकर राजस्थान के राज्यपाल के नाम पर संभागीय आयुक्त कार्यवाही की मांग की गई है 7 दिन पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था उपखंड स्तर द्वारा सिर्फ औपचारिकता की गई जिसके कारण सोमवार को फिर ज्ञापन सौंपकर बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में जितने भी ज्ञापन सौंपे गए थे उक्त मामलों में कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें और जो कोर्ट के और सरकार के जो आदेश है
कुशीप निवासी चंपालाल राजपुरोहित न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर
उसकी पालना की जाए माननीय न्यायालय द्वारा
विवादित भूमि राजस्व रिकॉर्ड में यथास्थिति का स्थगन आदेश और कोर्ट ऑफ कंटेंम होने के बावजूद भी जो राजस्व रिकॉर्ड में तहसीलदार और पटवारी द्वारा छेड़छाड़ की गई थी उसमें 5 अधिकारी व कर्मचारी दोषी थे उनके खिलाफ नोटिस जारी करके निलंबित करने की तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करावे जो घर और प्लॉट विवादित भूमि को कुर्की की जाए फैसला मेरे हक में हो सकता है
पिछले 1 साल से चंपालाल राजपुरोहित द्वारा दुनियाभर सौंपे ज्ञापन मिलीभगत से नहीं मिल रहा है न्याय
सिवाना के खसरा नंबर 104 105 में गैर मुमकिन गोचर गैर मुमकिन नाड़े तालाब से तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण को हटाया जाए और चंपालाल ज्ञापन ने बताया कि मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की जान माल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करावे जावे क्योंकि जब से अतिक्रमण के खिलाफ मैंने मुहिम चलाई है मेरे और मेरे परिवार को अतिक्रमण करने वाले लोगों से खतरा है कभी भी मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती हैं आपको बता दें कि पिछले 1 साल से चंपालाल राजपुरोहित द्वारा दुनियाभर के ज्ञापन सरपंच से लेकर संभागीय आयुक्त तक दिये जा चुके हैं लेकिन कहीं पर भी कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण सोमवार से संभागीय आयुक्त कार्यालय जोधपुर के आगे अनिश्चित काल धरने पर बैठे गए हैं