राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाली सेवानिवृत्तिः ग्रामीणों ने शारीरिक शिक्षक को सवा किलो की चांदी की मूर्ति भेंट कर किया बहुमान
समदड़ी क्षेत्र के सेवाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार इकतीस साल तक शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत रहे शिक्षक प्रदीपसिंह रिडमलोथ की सेवानिवृत्ति पर ग्रामवासीयों ने बजरंगबली मंदिर सेवाली में हनुमानजी महाराज की सवा किलो चांदी से बनीं मूर्ति देने के साथ साफा व शॉल ओढा नगद राशि देकर अभिनंदन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक प्रदीपसिंह ने कहा, मुझे छत्तीस क़ौम व मेरे साथी विद्यालय स्टाफने इतना स्नेह दिया जिसे आजीवन नहीं भूलूंगा । इस विद्यालय में 31 साल तक सेवाली ग्रामवासियों ने हर समय हर कार्य में सहयोग किया उसके लिए मैं ऋणी रहूंगा। भविष्य में सेवाली विद्यालय में किसी भी कार्य के लिए हर समय तैयार रहूंगा।
सेवानिवृत्ति पर शारीरिक शिक्षक ने विद्यालय में लगातार 31 साल अपनी सरकारी नौकरी एक ही जगह देने की खुशी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाली में डेढ़ लाख रुपये की लागत से टिन शेड निर्माण करवाया। इस दौरान सेवाली व समदडी से व्याख्याता सुशील कुमार शर्मा भंवरलाल प्रजापत भीमाराम जाट नरेंद्र यादव अजय कल्ला मीठालाल सेन किशनलाल सेन कैलाश सिंह गहलोत व पुखराज देवासी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।