तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आज भी मौसम काफी खराब है। भारी बारिश का दौर जारी है
16 दिसंबर तक कर्नाटक में भारी बारिश बेंगलुरु में कल रात से लगातार बरसात हो रही है
राजस्थान की आवाज / बैंगलुरु
चक्रवाती ‘मैंडूस’ तूफान तो कमजोर हो गया लेकिन इसका असर कम नहीं हुआ है। इसके चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आज भी मौसम काफी खराब है। भारी बारिश का दौर जारी है तो वहीं तमिलनाडु में मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं पड़ोसी राज्य कर्नाटक की भी हालत काफी खराब हो गई है। राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के कई जिले बरसात की वजह से काफी परेशान हैं। लगातार बारिश ने बेंगलुरु की रंगत ही बिगाड़ दी है, सबसे ज्यादा परेशानी तो सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है।
मौसम विभाग का ताजा अपडेट और डराने वाला
बता दें कि बेंगलुरु में कल रात से लगातार बरसात हो रही है तो मौसम विभाग का ताजा अपडेट और डराने वाला है। आईएमडी ने 16 तारीख तक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चामराजनगर, कोडागु शिवमोग्गा चामराजनगर चिक्क बल्लापुर कोलार, हासन, कोडागु, मांड्या, मैसूर, रामनगर में ‘येलो अलर्ट’ और बेंगलुरु,दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट, बेलागवी बीदर कलबुर्गी, कोप्पल, रायचूर, विजयपुरा, हावेरी, गडग और बल्लारी में ‘Orange Alert’ जारी किया है।बेमौसम बरसात ने किसानों की पेशानी पर बल डाल दिया है क्योंकि इस बरसात से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। लगातार वर्षा के कारण बेंगलुरु का तापमान काफी गिर गया है और यहां पर ठंड हो गई है। आज यहां पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है और पूरे दिन बारिश होती रहेगी और ठंडी हवाएं चलेंगी। बारिश की वजह से बेंगलुरु की सड़कों पर पानी भर गया है और सर्दी जुकाम का प्रकोप काफी बढ़ गया है।
रेड अलर्ट जारी,भारी बारिश की आशंका
जबकि तमिलनाडु के तीन जिलों चेंगलपट्टू विल्लुपुरम और कांचीपुरम में आज भी रेड अलर्ट जारी है तो वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी मौसम काफी खराब है। लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने को मना किया गया है। जबकि आज महाराष्ट्र, असम, केरल, सिक्किम में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। तो वहीं उड़ीसा, बंगाल में आज कोहरा देखा गया है, जबकि मैदानी इलाकों में भी सर्दी काफी बढ़ गई है। उत्तराखंड में आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि कश्मीर-हिमाचल में आज बारिश के आसार नहीं हैं।