0
16
सहीराम विश्नोई थानाधिकारी समदड़ी
समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत

समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत

सहीराम विश्नोई थानाधिकारी समदड़ी
समदड़ी में थानाधिकारी विश्नोई का ग्रामीणों ने किया स्वागत

समदड़ी कस्बे में सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष खेतसिंह कोटडी सहित ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को समदड़ी के नए थानाधिकारी सहीराम विश्नोई का स्वागत किया गया। सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष खेतसिंह कोटड़ी ने बताया, इस दौरान पूर्व थानाधिकारी दाऊद खान को साफा व माल्यार्पण कर विदाई दी।

 

वहीं नए थानाधिकारी सहीराम विश्नोई का साफा व माल्यार्पण के साथ गुलदस्ता भेंट कर बहुमान किया। इस दौरान पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार सावरडा सरपंच चेलसिंह भाटी कांग्रेस नेता हुकुमसिंह अजीत पूर्व उपप्रधान लक्ष्मण सिंह कोटडी, अनिरुद्धसिंह राठौड़, नरपत सिंह उमरलाई ने थानाधिकारी विशनोई का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके थानाधिकारी विश्नोई ने बताया, उनकी प्राथमिकता आमजन में विश्वास व अपराधियों पर अंकुश लगाने की रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here