बाड़मेर पुलिस ने 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ वाछिंत ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार नितेश आर्य अति.पुलिस अधीक्षक बालोतरा व शुभकरण वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा वाछिंत ईनामी अपराधी दौला राम को बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर गाडी मे 950 ग्राम अवैध अफीम दुध के साथ में गिरफ्तार किया गया
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गए निर्देशानुसार ललित किशोर थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 31.12.2022 की रात्रीकालीन गश्त के दौरान मुखबीर सुचना अनुसार सरहद नया नगर में मेगा हाईवे पर नाका बन्दी कर थाना के वाछिंत ईनामी अपराधी दौलाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी को कैम्पर गाडी सहित दस्तयाब कर मुलजिम के कब्जा से 950 ग्राम अवैध अफीम का दुध बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
जिस संबंध मे मुलजिम के विरूद् पुलिस थाना रागैश्वरी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफतार मुजरिम दौला राम से अफीम दुध खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसन्धान जारी है। मुलजिम के विरूद् पुर्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के व चोरी के प्रकरण दर्ज है।