राजस्थान की आवाज तिलोक पटेल
स्कार्पियों में सवार होकर आए 4-5 नकाबपोशों ने युवक पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। युवक के हाथ-पैर तोड़ सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। गंभीर हालात में युवक को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया। हमले के बाद आक्रोशित समाज व आरटीआई एक्टिविस्ट ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, अल्टीमेटम दिया कि दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा नहीं करने पर बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया। वहीं विधानसभा उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ट्वीट करके गहलोत सरकार पर निशाना साधा। कार्रवाई करने की मांग की। राज्य मंत्री मानवेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ सुरक्षा देने के निर्देश दिए
दरअसल, हरसाणी निवासी सबल सिंह गांव से बाड़मेर शहर की तरफ कार में अकेला आ रहा था। तभी घर से कुछ दूरी पर एक व्हाइट कलर की स्कार्पियो गाड़ी ने पीछा करना शुरू किया। मलवा दूदाबेरी गांव के बीच में स्कार्पियों गाड़ी ने पीछे से एक-दो बार टक्कर मारी और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरे फंस गई। स्कार्पियों सवार नकाबपोश 4-5 बदमाशों ने लाठी, डंडों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। सबल सिंह के हाथ-पैर तोड़ दिए और लोगों का आता देखकर लहुलूहान हालात में सड़क किनारे फेंक कर स्कार्पियो लेकर भाग गए। आसपास के लोगों ने घायल हालात में सबलसिंह को गाड़ी में डालकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद सबल सिंह को जोधुपर एम्स में भर्ती करवाया गया है।
हॉस्पिटल में डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, कोतवाल गंगाराम, सदर सीआई अनिल कुमार सहित मौके पहुचे। पुलिस ने पर्चा बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस जल्द खुलासा करने में जुटी है।
समाज के गणपतसिंह ने कहा कि सबल सिंह के ऊपर हमले करने वाले आरोपियों को तुंरत गिरफ्तार किया जाए। वहीं समाज के लोगों ने सीएम व पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन कलेक्टर व एसपी को सौंपा है। मामले की पूरी जांच एसओजी से करवाई जाए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया है।
समाज के स्वरूप सिंह खारा के मुताबिक सबल सिंह पर हमला योजनाबद्ध तरीके से कायरना हमला किया गया है। हमने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की मांग की है