घायल लाला पहलवान
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
भरतपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। गुरुवार सुबह बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। काली की बगीची के पास बदमाशों ने पूर्व पार्षद के छोटे भाई पर फायरिंग कर दी। पूर्व पार्षद समुंद्र सिंह के छोटे भाई लाला अनाह को अज्ञात बदमाशों ने पांच गोलियां मारीं। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल लाला पहलवान को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते उसे राज ट्रोमा से आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आरबी अस्पताल पहुंचाया। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चारों तरफ नाकाबंदी की कराई है। अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।
पहले भी हुईं घटनाएं
भरतपुर में पूर्व में भी कई बार फायरिंग की घटनाएं हुई हैं। शहर के जघीना मोड़ के पास भी पिछले दिनों बदमाशों ने भाजपा के नेता पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गए थे। लगातार इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।