Bikaner:संगठित अपराध पर बीकानेर पुलिस का शिकंजा, दो गैंगस्टर दबोचे, हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद – Bikaner Police Raided And Arrested Two Gangsters

0
0

बीकानेर पुलिस का शिकंजा

बीकानेर पुलिस का शिकंजा
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

बीकानेर जिला पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन चुकी दो बड़ी गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एसओजी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर रविवार सुबह चार बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में लगभग 95 पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों के संभावित 240 ठिकानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान गजनेर थाना के गोल्डी निवासी राजू सिंह को डिटेन किया गया।

हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद

राजू सिंह के पास गैंगस्टर आनंदपाल के इस्तेमाल किए गए हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुए हैं। पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल एक रिवाल्वर एक 12 बोर बंदूक सहित 42 जिंदा कारतूस दो 22 बोर गन सहित आपत्तिजनक सामान मिला है।

ठेहट मर्डर के बाद से ही फरार था राजू

एक अन्य कार्रवाई में भगोड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के सक्रिय सदस्यों के ठिकानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी। गंगाशहर पुलिस थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। रामावत राजू ठेहट मर्डर के बाद से ही पुलिस से छिपता फिर रहा था। रामावत पर पहले से ही मारपीट अपहरण फायरिंग फिरौती वसूल करने सहित कई अपराध दर्ज हैं। कल सुबह की गई इस कार्रवाई को अंजाम पहुंचाने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम खुद मौके पर रहीं। वहीं, एडिशनल एसपी सिटी हरिशंकर और एडिशनल एसपी रूरल सुनील कुमार सहित कई थानों की पुलिस साइबर सेल और डीएसटी के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here