Kalyanpur किसान महासभा पड़ाव 17 दिसम्बर को कल्याणपुर में होगा

0
19
समदड़ी कस्बे में आंजणा प्रिमियर लीग सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से प्रारंभ
 समदड़ी कस्बे में आंजणा प्रिमियर लीग सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से प्रारंभ

कल्याणपुर में 17 दिसम्बर को किसान महासभा पड़ाव का आयोजन किया जाएगा kalyanpur kisan andolan 

राजस्थान की आवाज/हनुमान राम चौधरी

कल्याणपुर में 17 दिसम्बर को किसान महासभा पड़ाव का आयोजन किया जाएगा। इस महासभा को लेकर समाजसेवक सुमेर सिंह राजपुरोहित सरवड़ी, दौलाराम कुआं मुल्तान सिंह राजपुरोहित डोली इत्यादि क्षेत्र के 101 गांवों में जाकर किसानों को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित करेंगे और किसानों की तीन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर एवम् एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा किसानों की तीन मांगे जो मुख्य हैं वे निम्नलिखित है = 1, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम राशि किसानों को इसी महीने में मिलें, 2 आदान अनुदान राशि जो आधे किसानों को दिया गया है और बाकी रहें किसानों को शीघ्र दे । 3 किसानों के सम्पूर्ण कर्जे माफ किए जाएं।

 

इन तीनों मांगों को लेकर कल्याणपुर क्षेत्र के गांव गांव जाकर सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने और अपने हक की मांगों को लेकर अपना हक जताये । वहीं सुमेर सिंह राजपुरोहित सरवड़ी ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र के लिए कल्याणपुर से इस महासभा पड़ाव का आयोजन कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है की मेरे पुरे जिले में हर पंचायत समिति पर किसान महासभा पड़ाव का आयोजन कर अपना हक जताऐ और किसानों के सुख-दुख को सरकारों तक पहुचाये। आज किसान देश की मजबुत जड़ है और इस जड़ को और मजबूत बनाना होगा नेता आते है और जातें हैं पर किसानों की कोई परवाह नहीं है, और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम राशि के लिए कई नेताओं ने किसानों को आश्वासन दिया था कि दिपावली के पहले ही सप्ताह में सभी किसानों को क्लेम राशि मिल जायेगी लेकिन आज तक कोई क्लेम राशि नहीं मिली है। वहीं किसानों ने कहा कि हम इस महासभा में आ कर शान्ति पूर्ण तरीके से ज्ञापन देंगे और इस ज्ञापन से हमारी सुनवाई जल्द की जाएगी तो हम धन्यवाद अर्पित करें और जल्द सुनवाई नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और अपना हक लेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here