राजस्थान जालोर जिले के जुंजाणी निवासी भीमाराम चौधरी पिछले कई सालों से उडपी में क्लीनिक बनाकर नगर पालिका को किया सुपर्द
राजस्थान की आवाज
Karnataka उडपी में भीमाराम चौधरी ने नम क्लीनिक (अस्पताल) बनाकर नगर पालिका को किया सुपर्द
राजस्थान जालोर जिले के जुंजाणी निवासी भीमाराम चौधरी पिछले कई सालों से उडपी में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। भीमाराम चौधरी अपने व्यवसाय के साथ हमेशा समाज सेवा में भी रूसी रखते। अपने जन्म भूमि के साथ साथ कर्म भूमि कर्नाटक के उडपी से भी इतना प्रेम और लगाव रखते है कि भीमाराम चौधरी ने अपनी काडी कमाई से (अस्पताल) नम क्लीनिक बनाकर के नगर पालिका को सुपर्द किया।
भीमाराम चौधरी हमेशा समाज सेवा और देश सेवा का भाव रखते हुए हैं। चौधरी ने नम क्लिनिक बनाकर नगर पालिका को सुपर्द करने पर नगर पालिका की अध्यक्ष सुमित्रा नायक, पालिका सदस्य, संतोष पुजारी, व बालकृष्ण शेट्टी ने भीमाराम चौधरी का शाल श्रीफल, और साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर हिरकनराम जाट, जोगाराम जाट, मसरा राम चौधरी, उमेश भाई, छोगाराम चौधरी मंगलौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे