पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
नागौर ज़िले में अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस ने दबिश और धरपकड़ अभियान चलाकर 51 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 ट्रक और डम्परों सहित कुल 64 वाहन जब्त किए हैं। पुलिस ने 110 जगहों पर छापे मारकर 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 60 केस दर्ज किए हैं। 25 मार्च को सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक यह अभियान चला। इस दौरान नागौर जिले के सभी पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने एक साथ एक ही समय पर रेड मारी।
सीक्रेट कार्रवाई कर आरोपियों को एक साथ पकड़ा
पुलिस ने कार्रवाई में 229 टन अवैध पत्थर, 431 टन अवैध बजरी बरामद की है। डीजीपी उमेश मिश्रा की मोटिवेशन और एडीजी कानून-व्यवस्था हवासिंह घूमरिया, आईजीपी अजमेर रेंज रूपिंदर सिंह के निर्देश पर अवैध माइनिंग और परिवहन पर लगाम लगाने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्लानिंग के साथ यह सीक्रेट ऑपरेशन चला, ताकि अपराधी एक-दूसरे को सतर्क न कर सकें और सूचना लीक न हो।
शांति व्यवस्था कायम रखना और अवैध खनन माफ़िया पर अंकुश लगाना मकसद
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों की जानकारी और निगरानी के लिए तैयारी के साथ यह धरपकड़ की गई। इस संबंध में जानकारी जुटाने के बाद नागौर के एडिशनल एसपी राजेश मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर गणेशराम के निर्देशन में जिले के सभी सर्किल ऑफिसर्स, थानाधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अवैध खनन और परिवहन के स्थानों पर दबिश और तलाशी के निर्देश दिए। जिस पर सर्किल लेवल पर अलग-अलग टीमें बनाई गईं। जिले की सभी टीमों ने पूरे नागौर जिले में अलग-अलग कुल 110 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की। इस अभियान का मकसद जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना, अवैध खनन माफ़िया पर अंकुश लगाना, आम जनता में विश्वास कायम रखना और अपराधों पर लगाम लगाना रहा।