Rajasthan:अमित शाह से चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी ने की मुलाकात, मेवाड़ की वीर धरा पर आने का दिया आमंत्रण – Chittorgarh Mp Cp Joshi Met Union Home Minister Amit Shah rajasthan News

0
2

अमित शाह से सांसद जोशी ने की मुलाकात।

अमित शाह से सांसद जोशी ने की मुलाकात।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कई सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार समेत कई मामलों की ओर सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री को ध्यान दिलाकर जानकारी दी है।

अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित कई विषयों पर भी उन्होंने चर्चा की है। भाजपा सांसद जोशी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सहकारिता मंत्रालय से संबंधित कामों और प्रोग्रेस के बारे में मार्गदर्शन लिया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मेवाड़ की वीर धरा पर पधारने के लिए आमंत्रित भी किया।

चित्तौड़गढ़ में टेक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री डवलपमेंट चर्चा

सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट की और  संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जोशी ने मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर उन्हें बताया कि चित्तौड़गढ़ औद्योगिक नगरी होने के साथ टैक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री का भी प्रमुख केंद्र है। 

यहां इस इंडस्ट्री से संबंधित बड़े सेंटर खोले जा सकते हैं, उन्होंने अपने संसदीय चित्तौड़गढ़ समेत मेवाड़ के लिए इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और उद्योगों से संबंध में केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कामों और मौजूदा आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की। 

भाजपा सांसद जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  पीयूष गोयल को रेलवे में मंत्री रहते शुरू किए गए रेल प्रोजेक्टों की वर्तमान प्रगति के बारे में भी चर्चा करते कर उनका आभार जताया। साथ ही सांसद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चित्तौड़गढ़ की आने का निमंत्रण भी दिया। जिस पर मंत्री गोयल ने शीघ्र ही चित्तौड़गढ़ आने का आश्वासन दिया।

चित्तौड़गढ़ और अहमदाबाद से कोटा के लिए जल्द चलेगी ट्रेन

भाजपा सांसद जोशी ने केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ और अहमदाबाद से कोटा के लिए ट्रेन को जल्द चलाने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री वैष्णव ने जल्द ही इन रूट्स पर ट्रेन चलाए जाने के निर्देश दिए।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here