Rajasthan:गोस्वामी ब्रजेश कुमार महाराज का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – Goswami Brajesh Kumar Maharaj Died In Baroda Breathed His Last At The Age Of 84

0
2

श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के पीठाधीश गोस्वामी ब्रजेश कुमार महाराज का निधन।

श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के पीठाधीश गोस्वामी ब्रजेश कुमार महाराज का निधन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान के राजसमंद जिले में तृतीय पीठ प्रन्यास श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के पीठाधीश गोस्वामी ब्रजेश कुमार महाराज का सोमवार दोपहर बड़ौदा के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से मंदिर से जुड़े वैष्णव जनों, सेवकों और स्थानीय नागरिकों में शोक की लहर है।

गोस्वामी महाराज करीब 84 साल थे और लंबे समय से अस्वस्थ थे। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कुछ दिन पहले बड़ौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को पीठाधीश गोस्वामी ब्रजेश कुमार के निधन की खबर आते ही मंदिर से जुडे वैष्णव परिवारों में शोक की लहर छा गई।  

डॉ. ब्रजेश कुमार महाराज का जन्म 1939 में कांकरोली में हुआ। वे 1980 से तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली के पीठाधीश थे। आज श्री द्वारकाधीश के राजसमंद, मथुरा, वृंदावन, बड़ौदा के साथ अमेरिका में भी भव्य मंदिर है, जो मंदिर पीठाधीश ब्रजेश कुमार के अधीन हैं। पीठाधीश ब्रजेश कुमार के दो पौत्र वेदांत राजा और सिद्धांत राजा है। 

उल्लेखनीय है कि पीठाधीश ब्रजभूषणजी के निधन होने पर संवत 2037 में ब्रजेश कुमारजी तिलकाय चौदहवें तिलकायत बने थे। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। प्रशासनिक कुशलता, विद्या व्यसन व मानवीय संवेदना भी भरपूर थी। उनके कार्यशाला में गौशाला का विस्तार हुआ, जिससे 25 गायों से आज 500 से ज्यादा गायें हो गईं। विट्ठलविलास बाग में गार्डन विकसित किया और मंदिर के बाहर पुरानी धर्मशाला को तोड़कर नए कॉम्प्लेक्स बनाए गए। गायों के लिए 160 बीघा जमीन भी खरीदी। 

ब्रजेश कुमार तृतीय पीठ के थे 14वें पीठाधीश

1 गोस्वामी बाल कृष्ण लालजी

2 गोस्वामी द्वारकेशजी 

3 गोस्वामी गिरधरजी प्रथम 

4 गोस्वामी ब्रजभूषणजी प्रथम  

5 गोस्वामी गिरधरजी दूसरे 

6 गोस्वामी ब्रजभूषण लाल जी ‘सेकंड’ 

7 गोस्वामी विट्ठलनाथ जी 

8 गोस्वामी ब्रजभूषणलालजी तृतीय 

9 गोस्वामी पुरुषोत्तमजी 

10 गोस्वामी गोस्वामी गिरधरजी तृतीय 

11 गोस्वामी बालकृष्णलालजी 

12 गोस्वामी द्वारकेशजी 

13 गोस्वामी ब्रजभूष्णलालजी चतुर्थ 

14 गोस्वामी ब्रजेश कुमार जी 

परिवार में ब्रजेश कुमार के दो छोटे भाई 

दिवगंत गोस्वामी ब्रजेश कुमार के दो भाई पराग कुमार और शिशिर कुमार हैं। इनके दो पुत्र वागेश कुमार और द्वारकेश लाल हैं। इसके अलावा गोस्वामी ब्रजेश कुमार की पत्नी भी हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here