Rajasthan:बहन ने दूसरी जाति के लड़के से की शादी, नाराज भाई ने दोनों को किया अगवा, रात भर पीटा – Sister Did Love Marriage Then Brother Kidnapped Husband Wife In Jaipur Rajasthan

0
0

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज कर ली। युवती के इस कदम से उसका भाई इस कदर नाराज हुआ कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन और उसके पति को अगवा कर लिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरेपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस प्रेमी जोड़े को छुड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अपहरण का ये मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के रामगढ़ का है। यहां रहने वाले रामजीलाल ने 20 मार्च को बेटे पृथ्वीराज और बहू पूजा के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके बेटे पृथ्वीराज ने 10 मार्च को पूजा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। दोनों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की। पूजा का परिवार इस शादी के खिलाफ था। उधर, शादी के बाद पृथ्वीराज और पूजा जयपुर के हरमाड़ा इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे।   

19 मार्च को देर रात पूजा का भाई कजोड़मल योगी अपने 10-15 साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और दोनों को जबरन  उठाकर ले गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों को दौसा से गिरफ्तार कर पूजा और पृथ्वीराज को छुड़ा लिया। 

जानकारी के अनुसार पूजा का भाई उसके प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था, ऐसे में वह अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें अगवा कर दौसा ले गया। जहां, दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई। आशंका ये भी जताई जा रही है कि आरोपी दोनों की हत्या करने वाले थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here