Rajsamand News:आधी रात को टूटा बिजली का तार, करंट लगने से दो मादा पैंथर की मौत – Two Female Panthers Died Due To Electrocution In Kundwa Village Of Rajsamand

0
0

करंट लगने से दो मादा पैंथर की मौत

करंट लगने से दो मादा पैंथर की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान में राजसमंद के कुंदवा गांव के भील बस्ती में रात को बिजली के तार से करंट लगने से दो मादा पैंथर की मौत हो गई। रात को जैसे ही बिजली का तार टूटा उससे आग लग गई। इसके बाद बस्ती के लोगों ने सूचना देकर बिजली बंद करवाई। पास में जाकर देखा तो दो मादा पैंथर मृत मिले।

बारिश के दौरान स्पार्क होने से टूटा तार

जानकारी के मुताबिक, राजसमंद जिले के देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंदवा की भील बस्ती में रात्रि को 11 हजार केवी बिजली का तार टूट गया। इससे करंट लगने से दो मादा पैंथर की मौत हो गई। कुंदवा के करण शर्मा ने बताया रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। लाइन में स्पार्क होकर तार टूट गया। इस दौरान वहां दौ मादा पैंथर थी। बिजली का तार गिरने से दोनों मादा पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही बिजली का तार टूटा जोर से धमाके की आजवा सुनाई दी। इससे पास के बस्ती के लोग जग गए। तार टूटने से आग लग गई।

इसके बाद बस्ती के लोगों ने रात को जीएसएस पर कॉल कर बिजली बंद करवाई। फिर सुबह ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में मौका पर्चा बनाया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम दोनों मादा पैंथर को पोस्टमार्टम करवाने के लिए देवगढ़ ले गई।

‘प्याऊ पर पानी पीने आए थे पैंथर’

कुंदवा पंचायत के भील बस्ती के गोपीलाल ने बताया कि उसके खेत के पास में ही प्याऊ बना हुआ है। वहां पर दोनों पैंथर पानी पीने आए थे। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने से बिजली लाइन में स्पार्क हुआ और तार टूट कर नीचे गिर गया। बिजली का तार दोनों मादा पैंथर पर गिरा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here