Rekha Meena Lady Dawn सोशल मीडिया पर देती थी धमकी, गाड़ियों का था शौक, अब पहुंची जेल

0
21
Rekha Meena Lady Dawn karoli
Rekha Meena Lady Dawn सोशल मीडिया पर देती थी धमकी, गाड़ियों का था शौक, अब पहुंची जेल

सोशल मीडिया पर देती थी धमकी, गाड़ियों का था शौक, अब पहुंची जेल, जानें कैसे लेडी डॉन बनी रेखा मीणा

Rekha Meena Lady Dawn karoli
Rekha Meena Lady Dawn सोशल मीडिया पर देती थी धमकी, गाड़ियों का था शौक, अब पहुंची जेल

राजस्थान के करौली में एक युवक को गोली मारकर फरार चल रही लेडी डॉन रेखा मीना को पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया है. महज 20 साल की उम्र में अपने कारनामों की वजह से उसे रामनगरिया पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. रेखा मीना की गिरफ्तारी की खबर खुद करौली पुलिस ने दी है. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही उसे करौली पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. बताते हैं कि रेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. उसे लग्जरी गाड़ियों का भी शौक था. उसके डॉन बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

रेखा मीना खुद को ‘लेडी डॉन’ कहती थी. वह लाइव आकर अपने राइवल गैंग को खुलेआम धमकियां देती थी. उसके पार्टी, लग्जरी गाड़ी, स्पोर्ट्स बाइक का काफी शौक था. वह गैंगवार में भी शामिल हो चुकी है. रेखा धुएं का छल्ला बनाकर अपने दुश्मनों को भद्दी गालियां दिया करती थी.

रेखा टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली है. बचपन में उसकी मां की मौत हो गई थी. जयपुर के जगतपुरा में रहकर उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई की. यहीं से उसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा. उसे सोशल मीडिया का भी काफी क्रेज था. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडिओ शेयर किया करती थी.

Rekha Meena Lady Dawn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here