Barmer जिले समदड़ी खेत में काम कर लौट रहे युवक का रास्ता रोकर बदमाशों ने युवक पर देशी पिस्टल मारी गोली
समदड़ी: खेत में काम कर लौट रहे युवक का रास्ता रोकर बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक पर देशी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली पैर को आर पार करते हुए निकल गई। घटना बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की है। पुलिस के अनुसार गणपतसिंह पुत्र दलपतसिंह खेत देखरेख के लिए गया हुआ था।
खेत से वापस लौटने के दौरान खेजडयाली निवासी जीतूराम व उसके परिजनों ने रास्ता रोका। देशी पिस्टल से युवक गणपतसिंह पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के पैर से आरपार निकल गई। चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल युवक को समदड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को जोधपुर रेफर कर दिया।
एएसआई चेलाराम कटारिया के मुताबिक युवक गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बयान देने की स्थिति में नहीं है। युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। फिलहाल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।